विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में शिव मंदिर में हो रही सनातन धर्म की जय जयकार

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। नवरात्रों के पावन पर्व को जन सहयोग से शारदीय नवरात्र अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए जीटी रोड स्थित हिटलर देव श्री शिव मंदिर में नित्य सामूहिक संध्याकालीन आरती के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद ने सनातन धर्म की पताका फहराई।

संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि 15 अक्टूबर 2023 प्रथम नवरात्र से श्री शिव मंदिर में आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि वैसे तो नित्य सामूहिक सांध्यकालीन आरती जन सहयोग से निरंतर करते हुए दूसरे वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर मे प्रत्येक दिन के मुख्य यजमान होते हैं, इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए नवरात्रों के पावन पर्व को अमृत महोत्सव के रूप में नव दिवसीय अखंड ज्योत को जगाकर आयोजित किया गया, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन मुख्य यजमान द्वारा आरती संपन्न कराई जा रही है। 

संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान राजेश शर्मा संग नीतू शर्मा, डॉक्टर चंद्र मोहन शर्मा संग अनुराधा शर्मा, प्रवीण गुप्ता संग प्रियंका गुप्ता, संजीव कुमार शर्मा संग शशि भारद्वाज, सतीश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल हाथरस वाले, अनिल कुमार संग रेखा देवी, हरिओम टंडन संग सरिता टंडन, विपुल गोयल, पुनीत गोयल, राजीव शर्मा, तपैंद्र मोतला, गौरव गोयल, विजय माहेश्वरी संग मिथलेश माहेश्वरी, दर्पण माहेश्वरी संग अंशिका माहेश्वरी, राजीव गुप्ता संग रेखा गुप्ता, प्रदीप गुप्ता संग रश्मि गुप्ता, भूपेंद्र जोशी व 27 अक्टूबर चतुर्दशी के मुख्य यजमान विजय शंकर गोयल संग प्रतिभा गोयल रहे। मंदिर के संरक्षक विश्व हिंदू परिषद संकीर्तन साधना परिवार खतौली द्वारा सभी मुख्य यजमान परिवार को माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में तेजेंद्र मोहन भाटिया, केशव अग्रवाल, अजय भार्गव, डॉक्टर चंद्र मोहन शर्मा, प्रदीप गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, संजय चराया, कन्हैया गोयल, किशोर गोयल, विजय शंकर गोयल, कमल गर्ग, राजेंद्र अरोड़ा, भूपेंद्र शर्मा, आतीश गुप्ता, विजय माहेश्वरी, राघव तोमर, अभिषेक गोयल, राकेश गुप्ता, कमल गोयल, विपिन कंसल, सचिन अग्रवाल, राजेश शर्मा, हरिओम टंडन, संजीव कुमार शर्मा,अंकुर तायल, आशीष भाटिया, प्रदीप सिंह, राजकुमार अरोड़ा, रितेश गुप्ता, यश गुप्ता, प्रवीण चराया, जय प्रकाश प्रजापति, सिद्धार्थ शर्मा, सुनील पयाल, टीनू सरदार, दिनेश अग्रवाल, विनय गोयल, दिनेश वाल्मीकि, शिखा गुप्ता, प्रतिभा गोयल, प्रियंका गुप्ता, रश्मि गुप्ता, तारिणी गुप्ता, नीतू शर्मा, मिथलेश माहेश्वरी, शशि भारद्वाज, सरिता टंडन, विनीता पयाल, कुसुम शर्मा, कमला देवी का सराहनीय योगदान रहा।

संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि आरती यज्ञाचार्य पंडित रोहित शास्त्री के सानिध्य मे कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि दशहरे के पावन पर्व पर 108 दीप प्रज्ज्वलित कर महाआरती की गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post