हिन्दी संग हम' पर प्रथम विजेता बने डॉ. अरविन्द जैन एवं डॉ. राम कुमार झा 'निकुंज'

शि.वा.ब्यूरो, इंदौर। हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार द्वारा सितम्बर माह में 73वीं स्पर्धा आयोजित की गई। 'हिन्दी संग हम' विषय पर इसमें डॉ. अरविन्द जैन ने गद्य में और पद्य में डॉ. राम कुमार झा 'निकुंज' ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विजेताओं के नाम जारी करते हुए मंच-परिवार की सह सम्पादक अर्चना जैन और संस्थापक सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने बताया कि प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठता अनुरुप निर्णायक मंडल ने गद्य में डॉ.अरविन्द जैन के आलेख 'राष्ट्रभाषा बिना देश नहीं गतिमान' को प्रथम और ललित गर्ग के 'हिन्दी भारत के मस्तिष्क का तिलक' को द्वितीय स्थान दिया है। इसी वर्ग में तृतीय स्थान 'हिन्दी के संग' हेतु दिनेश चन्द्र प्रसाद 'दीनेश' ने पाया है।    

मंच की संयोजक प्रो.डॉ. सोनाली सिंह, मार्गदर्शक डॉ. एमएल गुप्ता ‘आदित्य’, सरंक्षक डॉ. अशोक, परामर्शदाता डॉ. पुनीत द्विवेदी, विशिष्ट सहयोगी एचएस चाहिल एवं प्रचार प्रमुख ममता तिवारी ‘ममता', ने सभी विजेताओं व सहभागियों को हार्दिक बधाई दी।
अर्चना जैन ने बताया कि 1 राष्ट्रीय कीर्तिमान, 1.52 करोड़ दर्शकों-पाठकों का अपार स्नेह एवं 9 सम्मान प्राप्त मंच द्वारा आयोजित उक्त स्पर्धा में पद्य वर्ग में रचना 'हिन्दी और स्वाभिमान' पर प्रथम जीत डॉ. राम कुमार झा 'निकुंज' ने पाई है। ऐसे ही 'करो सार्थक' के लिए डॉ. पूजा अलापुरिया 'हेमाक्ष' को दूसरा और डॉ. एनके सेठी 'नवल' की रचना 'हिन्दी भारत का मान' को तृतीय विजेता घोषित किया गया है।
Comments