विद्यार्थियों की कैरियर गाइडेंस काउंसिलिंग की

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। फतेहाबाद में वीर एकलव्य सेवा संस्था एनजीओ के बैनर तले फतेहाबाद में प्रदीप वर्मा की आरवी कोचिंग संस्थान फतेहबाद में संस्था के सदस्यों ने विद्यार्थियों की कैरियर गाइडेंस काउंसिलिंग की। मुख्य अतिथि के रुप में डॉ०लवकुश वर्मा ने विद्यार्थियों को चिकित्सा शिक्षा के बारे में बेहतर कैरियर गाइडेंस काउंसिलिंग की साथ ही अन्य काउंसलर के रुप में डॉ०विनोद कुमार, अध्यापक पीतम सिंह आदि ने छात्र छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए कैरियर गाइडेंस काउंसिलिंग की साथ ही कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों कक्षा में प्रथम स्थान पर होने पर डॉ० लवकुश ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया

कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव एड०अवधेश मझवार ने किया उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम का श्रेय कोचिंग संस्थापक प्रदीप वर्मा को जाता है कार्यक्रम में लगभग 250 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉ०लवकुश वर्मा,डॉ० विनोद कुमार, ई०विकाश वर्मा, एड०अवधेश मझवार, पीतम निषाद, भूरी सिंह, कृष्ण कुमार, प्रदीप वर्मा, रामवीर सिंह, पुरूषोत्तम बघेल, इंद्रजीत डॉ०अजय आदि मौजूद रहे
संस्था के अध्यक्ष ई०विकाश वर्मा ने वीर एकलव्य सेवा संस्था NGO के बारे में बताया कि NGO मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यावरण संरक्षण, जागरूकता अभियान, सामाजिक कुरुतिया आदि पर उत्कृष्ट कार्य  कर रहा हैसंस्था के संस्थापक सदस्य भूरी सिंह ने 19 नम्बर 2023 को फतेहाबाद में होने वाली शिक्षा प्रतियोगिता के बारे में अवगत कराया सभी विद्यार्थियों को आमंत्रित किया

Post a Comment

Previous Post Next Post