विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। पर्यावरण व वन्य जीव संरक्षण दिवस के अवसर पर विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें इकाई एक व इकाई दो की छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने कहा कि वन ही हमारा जीवन है, फिर भी दिन-प्रतिदिन  वृक्षों की कटाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अन्धाधुन्ध वृक्षों की कटाई से हमारा पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को दूर करने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर ध्यान देना चाहिए। 

कार्यक्रम में विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.कविता वर्मा ने सभी छात्राओं को वन्य जीव के संरक्षण के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी सुलक्षणा आर्य समेत समस्त स्टाॅफ का सहयोग रहा।

Comments