पियुष हजारिका से मिला चाय श्रमिक संगठन का प्रतिनिधि मंडल
मदन सिंघल, सिलचर। सर्किट हाउस में बराक चाय श्रमिक यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल साधारण सम्पादक राजदीप ग्वाला के नेतृत्व में मन्त्री पीयूष हजारिका से मिलकर बराक के चाय बागानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया। विशेष रूप से बहुत दिनों से बराक चाय जनगोष्ठी के छुटे हुए जाति/उपजाति जो असम के सरकारी नोटिफिकेशन में अन्तर्भुक्त नहीं किया गया जिस वज़ह से बराक के चाय जनगोष्ठी के लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं।उसे तालिका में अन्तर्भुक्त करने तथा सर्टिफिकेट मिलने की प्रक्रिया निर्धारण के लिए मांग किया गया।
पीयूष हजारिका ने अतिशीघ्र दिसपुर में इस विषय को लेकर एक बैठक का आयोजन करने तथा उसमें बराक के चाय जनगोष्ठी नेताओं को बुलाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के सह साधारण सम्पादक रवि नुनिया, सम्पादक बाबुल नारायण कानू, दुर्गेश कुर्मी, सुरेश बड़ाइक और अन्य लोग मौजूद थे। इसके साथ ही पीयूष हजारिका  से मिलने वालो में बराकवैली चाय युवा कल्याण समिति के मार्गदर्शक मण्डली के सदस्य प्रदीप कुर्मी,अनूप वर्मा,साधारण सम्पादक बीजू कर्मकार, कोषाध्यक्ष सिवसागर गोंड,देबाशिष कानू और अन्य लोग शामिल रहे।
Comments