एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में इन्फोटेनमेंट क्लब के तहत उद्यमिता के गुर सिखाए

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में इन्फोटेनमेंट क्लब के अन्तर्गत छात्र-छात्राओे को उद्यम मे महारत हासिल करने के लिए उद्यमिता के गुर सिखाये गयें, जिसमें स्पाइस किंग और एमडीएच मसाला की प्रेरक यात्रा का वर्णन एक डाॅक्यूमेंट्री दिखाकर किया गया और उनसे उद्यमिता के क्या-क्या गुण सीखने को मिलते हैं यह बताया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ काॅलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल व विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने किया। 

काॅलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने अपने शब्दों को समझाते हुये स्पष्ट किया कि महाशय धर्मपाल गुलाटी ने दुनिया को भारत की ताकत का लोहा मनवाया है। गुलाटी ने जो दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत दिखाई है वह असाधारण और बेहद प्रेरणादायक है। उन्हांेने असफलता को मात दी और सभी बाधाओं के बावजूद सफलता हासिल की। यह आज के बच्चों के लिए सीखने वाली है। विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने स्पष्ट किया कि दुनिया भर मे सफल उद्यमिता के कई उदाहरण मौजूद हैं। अधिकांश प्रतिष्ठित उद्यमियों को पहले अपने जीवन के संघर्षो में गंभीर असफलताओं का सामना करना पड़ा, फिर भी वे सफलता की राह पर चलते रहेेेेेे व अंततः अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में भारी सफलता हासिल की व महाशय धर्मपाल गुलाटी जी इसका सर्वोत्तम उदाहरण है जिनके जीवन से बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

प्रवक्ता पूर्वी संगल ने बताया कि काॅलेज के छात्र-छात्राओ के लिए इन्फोटेनमेंट क्लब गतिविधि का उदद्ेश्य एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां छात्र मनोरंजक और सूचनात्मक गतिविधयों में संलग्न हो सकें जो उनमें बौद्धित्व, रचनात्मकता और सामाजिक संपर्क को बढ़ावा देते है। दरअसल छात्रों को वर्तमान घटनाओं, प्रौद्योगिकी रूझानों सहित विभिन्न विषयों पर बहुमूल्य जानकारी होना अत्यन्त आवश्यक है। इसी उदद्ेश्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों को एमडीएच मसाला कंपनी के मालिक और मसाला किंग कहे जाने वाले महाशय के सफल उद्यमी बनने का सफर वीडियों के माध्यम से दिखाया गया क्योंकि एमडीएच मसालों का करोबार वैसे तो छोटे स्तर पर शुरू हुआ था, लेकिन बाद मे धर्मपाल गुलाटी जी के कठिन संघर्ष और अनोखी सूझ-बूझ से धीरे-धीरे यह कारोबार दुनिया भर में फैल गया। हमारे महाविद्यालय में इन्फोटेनमेंट क्लब की गंितविधि के दौरान छात्रों का मनोरंजन करते रहने के लिए क्विज, मैगनमेंट गेम्स, वाद-विवाद, मूवी और विडियोज, अतिथि वक्ता सत्र जैसी मजे़दार व आकर्षक गतिविधिया आयोजित कराई जा रही है।    

डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बीबीए विभाग से दीपक गर्ग, डा0 अक्षय जैन, डा0 संगीता गुप्ता, मौ0 अन्जर, प्राची, पूर्वी संगल, सोनिका, अभिषेक बागला, रोबिन मलिक, राहुल शर्मा, शंशाक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चैधरी, सतीश, अमित व उमेश मलिक आदि शिक्षकगण व स्टाॅफ नें प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।


Comments