शि.वा.ब्यूरो, आगरा। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के तत्वाधान में शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11.30 बजे, गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम में अप्सा फिएस्टा 2023 के अंतर्गत समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) छात्रों एवं शिक्षकों के शैक्षणिक विकास व लाभ हेतु समान रूप से पहल करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहती है। उन्होंने बताया कि अप्सा की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी और शहर के सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के विभिन्न 59 विद्यालय इसके सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि भारतवर्ष में यह अकेली ऐसी संस्था है, जिसके द्वारा अनेक गतिविधियों का संचालन एक साथ विशाल स्तर पर किया जाता है।