शि.वा.ब्यूरो, खतौली। गोल्डन हार्ट एकेडमी में कक्षा 12 के विद्यार्थी आर्यन ने 22 अक्टूबर को आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 19 खेल प्रतियोगिता में 100 तथा 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल, परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आर्यन ने अपनी परिश्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करके पदक अपने नाम किया।
संस्था के प्रबन्धक अकील अहमद ने बताया कि गोल्डन हार्ट एकेडमी के ही एक अन्य छात्र दीपांशु ने सीबीएसई क्लस्टर 19 खेल प्रतियोगिता की ऊँची कूद प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम ऊँचा किया है। दीपांशु ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
गोल्डन हार्ट एकेडमी की प्रधानाचार्य रूहामा अहमद ने दोनों विद्यार्थियों, उनके माता-पिता व प्रशिक्षक राहुल पँवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उन्हें इन खेलों के अगले स्तर की सीबीएसई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
रूहामा अहमद ने बताया कि समस्त गोल्डन हार्ट परिवार आनंदित व गर्वित है कि उनके छात्रों ने सैंकड़ों प्रतियोगियों वालीइस प्रतियोगिता में अपने विद्यालय को सबसे आगे ला खड़ा किया और सोने व चाँदी के पदक जीते। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने इनके उज्वल भविष्य की कामना की।