वायु प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ा

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। कोहरे के साथ ही हवा में वायु प्रदूषण का स्तर अचानक से बढ़ गया। जो एक्यूआई 24 घंटे पहले तक 110 था वह बढ़कर 200 तक पहुंच गया। हवा में आया यह बदलाव दिल, सांस और अन्य मरीजों के साथ ही स्वस्थ व्यक्ति के लिए भी ठीक संकेत नहीं है। आगामी दिनों में जैसे-जैसे सर्दी और कोहरा बढ़ेगा वैसे ही वायु प्रदूषण का ग्राफ भी ऊपर जाने की आशंका है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। अक्तूबर माह में मौसम परिवर्तन शुरू हो जाता है, जिसमें सर्दी दस्तक दे देती है। 

इस बदलते मौसम के कारण हवा में नमी के साथ भारीपन रहता है, जिससे धुआं और धूल के कण अधिक ऊपर नहीं जा पाते और हवा में नीचे ही तैरते रहते हैं। इसी वजह से एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ जाता है, जिसे वायु प्रदूषण भी कहते हैं। करीब 15 दिन पहले भी हल्का कोहरा आया था, लेकिन आज की सुबह शहर और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा रहा। हालांकि रात तीन बजे तक मौसम साफ था, लेकिन उसके बाद चार से पांच बजे तक अचानक कोहरा आना शुरू हो गया। सुबह सात बजे तक कोहरा घना रूप ले चुका था। विजिबिलिटी करीब 70 मीटर रही। इसकी वजह से हाइवे पर वाहनों की रफ्तार कम रही। कोहरा दस बजे के बाद ही छटा।

हवा में आया यह बदलाव दिल के मरीजों, सांस के मरीजों, दमा के मरीजों, गर्भवतियों और बच्चों के लिए बेहद खतरनाक हैं। पूरी तरह स्वस्थ व्यक्ति को भी इससे परेशानी हो सकती है। डाक्टरों का कहना है कि दिल और सांस के मरीजों को कोहरे में संभलकर रहना चाहिए। जब तक कोहरा पूरी तरह छट ना जाए तब तक घर से बाहर न निकलें। यदि बाहर निकलना मजबूरी है तो मास्क लगाकर निकलें।

Post a Comment

Previous Post Next Post