शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान के तहत बच्चों द्वारा नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के दुरूपयोग और इसके अवैध व्यापार की रोकथाम पर आहूत की गई। बैठक मे सयुक्त कार्ययोजना में जिला ड्रग कन्ट्रोलर अथॉरिटी के माध्यम से कई बिन्दुओं का अनुपालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
जिला अधिकारी ने बताया कि शेडयूल भ्, भ्1 और ग में सम्मिलित दवाओ की बिकी वाले सभी स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक स्टोर पर इन दवाओं का अलग-अलग रजिस्टर हो। यदि सम्भव हो तो बेहतर निरीक्षण के लिए डिजिटल रिकार्ड रखे जाये। डीएम ने निर्देश दिये कि बिना डाक्टर के निर्देश के उपरोक्त सूची की दवाये 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को न दी जाये।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने निर्देशित किया है कि जनपद में बच्चों द्वारा नशीली दवाओ और मादक पदार्थों के दुरूपयोग की रोकथाम हेतु निर्धारित बिन्दुओ का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।