शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने आज बताया कि सेफ्टीक टैंक प्रबंधन में लगे लाइसेंसधारी आपरेटरों का दस-दस लाख रूपए का बीमा कराया जाएगा। उन्होंने मल्हीपुर रोड़ स्थित एसटीपी में स्थापित फीकल सलज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने एसटीपी संयंत्र को चलाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि आपरेटरों के लाइसेंस बनाए गए हैं और प्लांट के बुनियादी ढांचे को ठीक किया गया है। पहले इस संयंत्र पर जल-मल की गाड़ियां नहीं पहुंच रही थीं। अब प्रति माह 19 से 20 गाड़ियां आ रही है, जबकि इस संयंत्र को चलाने के लिए छह गाड़ियों की रोज जरूरत होती है। उन्होंने निजी आपरेटरों को प्रशिक्षण देते हए कहा कि जो मकान सीवर लाइन से नहीं जुड़े हैं उनकी सफाई और उन भवनों और आवासों से निकले मानव अपशिष्ट को संयंत्र तक पहुंचाना आवश्यक है। तीन साल के भीतर फ्लश का गड्ढ़ा साफ किया जाना जरूरी है।