इस्लामिया डिग्री कॉलेज में बीबीए और बीसीए की दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। इस्लामिया डिग्री कॉलेज देवबंद में बीबीए और बीसीए का दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ वित्तिय निवेश कैसे किया जाए की जानकारी दी गई।

इस्लामिया डिग्री कॉलेज में विभागाध्यक्ष खालिदा फात्मा ने बताया कि वर्कशॉप आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को निवेश के अवसर, सिक्योरिटी मार्केट में निवेश, प्राइमरी एवं सेकेंडरी मार्किट सहित म्यूचल फंड में निवेश करने और कराने की जानकारी दी गई। इस दौरान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्किट के डिस्ट्रिक रिप्रजेंटिव राजीव जैन ने एनआईएसएस सर्टिफिकेट प्रमाणन परीक्षा का आयोजन कराया। 
उन्होंने बताया कि जो छात्र जो छात्र वित्तिय क्षेत्र में जाना चाहते हैं उनके लिए एनआईएसएम सर्टिफिकेट मददगार साबित होगा। इस दौरान बीबीए और बीसीए के विभागो के साहिब अली और फजलुर्रहमान, जुवेरिया, उस्मान राणा सहित सभी प्राध्यापकगण मौजूद रहे। वर्कशॉप में आयशा अंसारी, बंटी देशवाल, शिफा अहमद, लक्ष्मी, कनिका और साक्षी सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।
Comments