कछार जिला स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान दिवस मनाया

मदन सिंघल, सिलचर। कछार जिला स्वास्थ्य विभाग शिलचर ने संयुक्त निदेशक डा आशुतोष बर्मन के नेतृत्व में दिनभर विभिन्न कार्यक्रम के साथ आयुष्मान दिवस मनाया। मिडिया एक्सपर्ट डा. गुलबहार राज ने बताया कि एसीएस जुनाली देवी संयुक्त निदेशक ने एक रैली को रवाना गांधी बाग से किया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा एनसीसी के कैडेट साइकिल पर सवार होकर सिविल हॉस्पिटल तक जन जन में आयुष्मान दिवस के बारे में बताया। 

   मिडिया के लिए विशेष रूप से स्वास्थ्य परिक्षण का आयोजन सारे कछार में किया गया। भारत सरकार द्वारा शिलचर मेडिकल कॉलेज होस्पिटल एवं कछार कैंसर होस्पिटल को अधिकाधिक आयुष्मान कार्ड उपयोग में लाने के लिए प्रमाण पत्र भेजा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा भाषकर गुप्ता कैंसर होस्पिटल के प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग ने समारोह पुर्वक आयुष्मान दिवस मनाया। 
Comments