विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड, रैली व स्लोग्नों से फैलाई जागरूकता

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसकी थीम ‘‘फार्मासिस्ट स्ट्रेन्चनिंग हेल्थ सिस्टमस‘‘ अंगदान-महादान रही। इस अवसर पर थीम पर आयोजित अनेको कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नुुक्कड नाटक, कैम्पस रैली व स्लोग्नों के माध्यम से जन-चेतना फैलाई गयी। विजेताओं को स्मृति चिन्ह् और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

काॅलेज निदेशक डाॅ0 अरविन्द कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य प्रणालियों का मजबूती प्रदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि कई दशकों से फार्मासिस्ट ने प्रत्यारोपण प्राप्त कर्ताओं की देखभाल प्रदान की है। उन्होंने कहा कि अनुसंधान का एक विस्तृत समूह प्रमुख रोगी परिणामों पर नैदानिक फार्मासिस्ट देखभाल के सकारात्मक प्रभावों को प्रदर्शित कर रहे है और इस बार की थीम हमें सही संदेश देती है। 

कार्यक्रम की संयोजक डाॅ0 वैशाली ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंगदान-महादान के प्रति संदेश, फार्मासिस्ट की स्वास्थ्य इकाईयों मंे जिम्मेदारी, प्रभावी, आवश्यक और सुरक्षित दवाईयों का उपयोग व जानकारी, जनचेतना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, रोग-दवाईयों के प्रति समाज में व्याप्त भ्रान्तियों को दूर करना, सुरक्षित पर्यावरण व नशाखोरी से बचना आदि था।

नुक्कड नाटक बी0 फार्मा के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें आकांक्षा, दिव्या, ईशा, आलोक, अर्पित, अभिनव, अनमोल, लक्षित व क्षितिज ने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया व जमकर तालिया बटोरी। कैम्पस रैलि काॅलेज से प्रारम्भ होकर अनेकों विभागों से होकर गुजरी और अपने उद्देश्यों को पूर्ण करने में सफल रही। इसी दौरान स्लोग्नों द्वारा भी जागरूकता फैलाई गई। मंच का संचालन ईशान अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में समस्त फैकल्टी, पदाधिकारी व स्टाफ का सहयोग रहा। 

इस अवसर पर डाॅ0 भूवनेन्द्र सिंह, डाॅ0 विमल कुमार भारती, डाॅ0 पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, आसिफ खान, पल्लवी गौतम, रवि कुमार, कुलदीप सैनी, संजीव रतन तिवारी, मिनाता, अर्शी सैफी, सफक्त जै़दी, अनुराग, पीयूश, महिमा, ज्योति, सुबोध कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, विकास, विनय, अश्वनी, सना जै़दी, एलिश व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


Comments