याबा टेबलेट के साथ चालक गिरफ्तार

मदन सिंघल, सिलचर। गुप्त सूचना के आधार पर एक मारुति इग्निस कार रेग को रोका गया।  बंसकांडी-सिलचर रोड पर नंबर-एएस 11 वाई-3599 और वाहन से 18,000 याबा टैबलेट बरामद और जब्त किए गए और रंगपुर पार्ट 3 सिलचर जिला के आजाद उद्दीन बारलास्कर उम्र-31 वर्ष पुत्र आशिक उद्दीन बारलास्कर को भी गिरफ्तार किया गया।  पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने बताया कि आगे की जांच जारी है

पुलिस अधीक्षक ने मिडिया से संवाद में कहा कि मणिपुर से मिजोरम के जंगलों के रास्ते याबा टेबलेट शिलचर में लायी जाती है, जिसको देश के अन्य शहरों में पहुंचाकर मोटी कमाई की जाती है, इसलिए कछार पुलिस समीपवर्ती राज्यों की सीमा पर हमेशा सतर्क रहती है। जब्त याबा टेबलेट की कीमत लगभग दो करोड़ बताई गई है। 

Comments