डी0 फार्मा में श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के मोहम्मद शान ने किया काॅलेज टाॅप
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित डी0 फार्मा प्रथम वर्ष के परीक्षाफल में मोहम्मद शान ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, मोहिनी कश्यप ने 77.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा मोहम्मद दानिश ने 75.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही अध्यापकों को उनके मार्ग दर्शन में विद्यार्थियों को मिली सफलता पर बधाई दी। सभी छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल छाया हुआ है तथा सभी छात्र-छात्राएं अपने सभी शिक्षकों का धन्यवाद कर रहे हैं, जिनकी कड़ी मेहनत से यह परिणाम हासिल हुआ है। इस अवसर पर विभाग के सभी प्रवक्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 
Comments