श्री पंचायती ठाकुर द्वारा मंदिर में मनाई गई श्रीराधा अष्टमी

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। नगर के मेन बाजार  स्थित प्राचीनतम श्री पंचायती ठाकुर द्वारा मंदिर में बडे धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ श्रीराधा अष्टमी पर्व मनाया गया। श्री पंचायती ठाकुरद्वारा मंदिर के अध्यक्ष विनोद प्रकाश गुप्ता और कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि श्री पंचायती ठाकुरद्वारा मंदिर में आज श्रीधर राधा अष्टमी पावन पर्व गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बडे धूमधाम एवं श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। 

इस अवसर पर हरिवंश राधाबल्लभ मंदिर के सेवा अधिकारीगण एवं श्रद्धालुगणों ने श्रीठाकुर द्वारा मंदिर में पधारकर ठाकुर जी महाराज धीरज भगवान श्री कृष्णा संघ श्री राधा रानी के दर्शन करने के पश्चात खीर का भोग ग्रहण किया। खीर का भोग विशाल गुप्ता, नितिन गुप्ता अनाज मंडी देवबंद द्वारा भगवान के श्री चरणों में अर्पित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मंदिर कमेटी द्वारा राधा अष्टमी के पावन पर्व के उत्सव में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री पंचायती ठाकुरद्वारा सभा के अध्यक्ष 

विनोद प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता, श्याम कुमार अग्रवाल, सुशील गुप्ता, पवन धीमान ,मोहित धीमान, आलोक खटीक, प्रदीप गोयल, विवेक तायल, अमित तायल, श्रवण सिंघल, राजकिशोर गुप्ता, तनुज गर्ग, सतीश माहेश्वरी, अशोक कंसल, ऋषिपाल कश्यप, पवन पाल, रमन हरि गुप्ता, अमित सिंघल एडवोकेट, अनुपम वशिष्ठ एडवोकेट आदि काफी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।
Comments