शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी दिवस मनाया

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आज बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ हिंदी दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह द्वारा मां शारदे के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की संयोजक एवं संचालक हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो0 सुधारानी सिंह ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी आज न सिर्फ़  वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है, अपितु  वह चांद पर भी पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसमें हिंदी ने अपनी पहचान न बनाई हो। उन्होंने कहा कि हमें हिंदी के प्रयोग में शर्म नहीं अपितु गर्व का अनुभव करना चाहिए। 

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी हम सब की मातृभाषा है यह हमारे भावों की अभिव्यक्ति का  सशक्त माध्यम होने के साथ-साथ हमारी पहचान भी है, हमारे देश का गौरव है । हम सभी को इसका अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए और इसके उत्थान एवं विस्तार में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने हिंदी कविता, भाषण, नृत्य और गीत के माध्यम से हिंदी के प्रचार प्रसार और उसकी उपयोगिता  का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रोफेसर भारती दीक्षित, प्रोफेसर मोनिका चौधरी, डा0 रंजन कुमार का विशेष योगदान रहा।
Comments