हिन्दी दिवस पर राज्य स्तरीय राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, शिमला। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हर वर्ष की भान्ति राज्यस्तरीय हिन्दी दिवस पर राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गेयटी थियेटर शिमला में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उप मुख्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने द्वीप प्रज्वलित करके किया। उसके पश्चात् छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। विभाग के निदेशक डॉ. पंकज ललित ने मुख्य अतिथि तथा सभी पुरस्कार प्राप्त अधिकारियों-कर्मचारियों व विद्यार्थियों का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हिन्दी एक सशक्त भाषा के रूप में प्रचलित है तथा विभाग हिन्दी भाषा को पूर्णतः लागू करने के लिए सदैव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हिन्दी दिवस मात्र औपचारिकता ना रहे, हमें आज गेयटी से यह सन्देश लेकर चलना है कि हम हिन्दी भाषा में कार्य करने के प्रति समर्पित रहेेंगें। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में वरिष्ठ पत्रकार पीसी लोहमी, डॉ. शशिकान्त  शर्मा तथा साहित्यकार डॉ. सत्य नारायण स्नेही द्वारा हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार व विकास के सम्बन्ध में वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। पूनम शर्मा की संस्था कला संगम अकादमी की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि संस्कृत सबसे प्राचीन भाषा है। प्राकृत, पाली भी प्राचीन काल में बोलचाल की भाषा रही है। उन्होंने कहा कि काफी विचार-विमर्श के दौरान संविधान सभा में हिन्दी को बोलचाल की भाषा के रूप में स्वीकार किया गया। उन्होंने कहा कि हिन्दी को पूर्ण देश में बोला व समझा जाता है। उन्होंने सभी से हिन्दी भाषा को अधिक से अधिक प्रयोग में लाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि हिन्दी भी संस्कृत से ही निकली हुई भाषा है। उन्होंने कहा कि 14 सितम्बर, 1949 को भारत के संविधान सभा ने हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिलवाया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन विभाग की सहायक निदेशक कुसुम संघाईक ने किया।

   राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वप्रथम राजभाषा पखवाड़ा के अन्तर्गत राज्य स्तर पर सचिवालय, निदेशालय, निगम, बोर्ड, आयोग व विश्वविद्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के अतिरिक्त हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों को भी सम्मानित किया तत्पश्चात प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए महाविद्यालयों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया गया। अतिरिक्त निदेशक आरती सूद, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल को भी सम्मानित किया गया।
अन्तरमहाविद्यालयीय हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता 2023 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के हिन्दी विभाग की अंजलि को प्रथम, राजकीय महाविद्यालय संजौली के कुनाल भारद्वाज को द्वितीय, राजकीय नेहरू संस्कृत महाविद्यालय फागली की निकिता शर्मा को तृतीय तथा वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मण्डी की ज्योति ठाकुर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। अन्तरमहाविद्यालयीय हिन्दी भाषण प्रतियोगिता 2023 में राजकीय महाविद्यालय मण्डी की धृति ठाकुर को प्रथम, यूनिवर्सिटी इनस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडी एवा लॉज शिमला की सौम्या शुक्ला को द्वितीय, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की तमन्ना सूद को तृतीय तथा उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र राजकीय महाविद्यालय संजौली के स्वपनिल सूर्यांन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
अन्तरमहाविद्यालयीय हिन्दी कविता लेखन प्रतियोगिता 2023 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के कमल चंद को प्रथम, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की प्रभा शर्मा को द्वितीय, राजकीय महाविद्यालय संजौली के आयुष वर्मा को तृतीय तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की बंदना को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही सचिवालय के विधि विभाग (राजभाषा खण्ड) शिमला-2 को प्रथम, सामान्य प्रशासन विभाग ख- अनुभाग, शिमला-2 को द्वितीय c बहुउद्देशीय परियोजनाएँ एवं विद्युत विभाग को तृतीय उत्कृष्ट विभाग का खिताब प्रदान किया गया।
निदेशालय स्तर के पुरस्कार के लिए मुद्रण एवं लेखन सामग्री हिमाचल प्रदेश, शिमला-5 को प्रथम, भूव्यवस्था विभाग, शिमला-9 को द्वितीय तथा पंचायती राज विभाग हिमाचल प्रदेश, शिमला-9 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही बोर्ड, निगम, आयोग तथा विश्वविद्यालय स्तर पर हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम सीमित प्रथम, हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, शिमला-4 द्वितीय तथा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग तृतीय स्थान पर रहे। सचिवालय स्तर पर अधिकारी वर्ग में सहायक विधि परामर्शी एवं अवर सचिव (विधि) विधि विभाग (राजभाषा खण्ड) शिमला-2 के सत्य देव शर्मा प्रथम, अनुभाग अधिकारी बहुउद्देशीय परियोजनाएँ एवं विद्युत विभाग के राजेन्द्र कुमार प्रेमी व कृषि विभाग, (कृषि अनुभाग ‘क’) हिमाचल प्रदेश सरकार के दलीप सिंह ठाकुर संयुक्त रूप से द्वितीय, निजि सहायक जनजातीय विकास विभाग, शिमला-2 की करूणा देवी तृतीय स्थान पर रहीं।
सचिवालय स्तर पर कर्मचारी वर्ग में बहुउद्देशीय परियोजनाएँ एवं विद्युत विभाग के लिपिक अनिल कुमार प्रथम,  राजभाषा खण्ड, विधि विभाग, शिमला-2 के लिपिक किशोरी लाल द्वितीय तथा जनजातीय विकास विभाग, शिमला-2  के कनिष्ठ वेतनमान आशु लिपिक इन्द्र कुमार व कृषि विभाग, (कृषि अनुभाग ‘क’)हिमाचल प्रदेश सरकार के लिपिक केहर सिंह संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। निदेशालय स्तर पर अधिकारी वर्ग में हिमाचल प्रदेश राज्य लेखा परीक्षा विभाग, शिमला-9 के सहायक निदेशक कृष्ण लाल नेगी प्रथम, भूव्यवस्था विभाग, शिमला-9 के अधीक्षक-1 खेम चंद ठाकुर व मुद्रण एवं लेखन सामग्री हिमाचल प्रदेश, शिमला-5 के सहायक नियंत्रक (मुद्रण) ऊमा शंकर संयुक्त रूप से द्वितीय तथा उद्यान निदेशालय उद्यान विभाग के विषय विशेषज्ञ रंजन शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। निदेशालय स्तर पर कर्मचारी वर्ग में हिमाचल प्रदेश राज्य लेखा परीक्षा विभाग, शिमला-9 के कनिष्ठ लेखा परीक्षक शशि कांत शर्मा प्रथम, वित्त विभाग, कोष, लेखा एवं लाटरीज़, शिमला-9 की अधीक्षक ग्रेड-।। उमा ठाकुर द्वितीय तथा भूव्यवस्था विभाग, शिमला-9 के कानूनगो नेक चंद तृतीय स्थान पर रहे।
बोर्ड, निगम, आयोग तथा विश्वविद्यालय स्तर पर अधिकारी वर्ग में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समरहिल शिमला-5 की अनुभाग अधिकारी किरण बाला शर्मा प्रथम, हिमाचल प्रदेश विद्युत विनियामक आयोग, खंड सं. 37, कसुम्पटी, शिमला-9 के उप निदेशक कमल सिंह दिलाईक द्वितीय तथा हिमाचल प्रदेश ऊर्जा विकास अभिकरण ऊर्जा भवन कसुम्पटी, शिमला-9 के लोक सम्पर्क अधिकारी हिमऊर्जा पन्ना लाल शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। बोर्ड, निगम, आयोग तथा विश्वविद्यालय स्तर पर कर्मचारी वर्ग में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समरहिल शिमला-5 के अधीक्षक, ग्रेड-।। सुभाष चन्द्र प्रथम, हिमाचल प्रदेश विद्युत विनियामक आयोग, खंड सं. 37, कसुम्पटी , शिमला-9 के क. का. सहा.(सू.प्रौ.) करण दीप द्वितीय तथा हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, शिमला-4 के अधीक्षक ग्रेड-।। अशोक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। जिला कार्यालय शिमला स्तर पर जिला कल्याण अधिकारी केवल राम चौहान को उत्कृष्ट अधिकारी, सहायक पंजीयक सभाएँ के निरीक्षक राजेन्द्र कश्यप को प्रथम, उपायुक्त कार्यालय के कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) अनिल घामटा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शकंर लाल वाशिष्ठ द्वारा रचित काव्य संग्रह ‘जुगनु जितनी औकात’ का विमोचन भी किया। विभाग के संयुक्त निदेशक मनजीत शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में भाषा-संस्कृति व शिक्षा सचिव राकेश कंवर, संग्रहालयाध्यक्ष हरि चौहान, विभाग की सहायक निदेशक अलका कैंथला, बिहारी लाल शर्मा, सहायक सचिव अकादमी श्यामा वर्मा, अधीक्षक अमित शर्मा, गेयटी प्रबंधक सुदर्शन शर्मा अधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर व चेत राम दुग्गल, भाषा अधिकारी सुरेश राणा, सरोजना नरवाल, संतोष कुमार तथा जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
बता दें कि 14 सितम्बर पूरे देश में हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। किसी भी राष्ट्र के लिए एक सूत्र में बांधे रखने के लिए उसका संविधान, निशान तथा उसकी राष्ट्रभाषा की आवश्यकता रहती है। भारत में हिन्दी राष्ट्रभाषा के रूप में व्यवहार में लाई जा रही है।
Comments