श्रीराम कॉलेज बना राज्य स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ का सदस्य

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता एवं समयान्तर्गत मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तर पर एक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की स्थापना की गयी, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से नैक द्वारा ए++ ग्रेड प्राप्त श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर का चयन किया गया। श्रीराम कॉलेज के प्रबंधक एवं सचिव तथा श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 सुभाषचन्द कुलश्रेष्ठ तथा सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षक सदस्यों द्वारा महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

श्रीराम कॉलेज के प्रबंधक एवं सचिव डॉ0 सुभाष चन्द कुलश्रेष्ठ ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं शिक्षण संस्थानों का समयान्तर्गत मूल्यांकन कराने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने आदि उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उच्च शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय समिति- राज्य स्तरीय गुणवत्ता आवश्वासन प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस 18 सदस्यीय समिति में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव तथा विशेष सचिव स्तर के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष आयाम स्थापित करने वाले विश्वविद्यालयों एवं नैक द्वारा सर्वोच्च ग्रेड प्राप्त महाविद्यालयों को भी शामिल किया गया है, जिनमें श्रीराम कॉलेज एक प्रमुख सदस्य है। यह समिति तीन वर्षो के लिये गठित की गई है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर बनी हुई क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ में भी श्रीराम कॉलेज को शामिल किया गया है। इस समिति का मुख्य उददेश्य राज्य सरकार एवं यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, विश्वविद्यायों/महाविद्यालयों की  सभी प्रकार की प्रोन्नति हेतु, शिक्षा नीति तैयार कर शासन को उपलब्ध कराना है व सभी को उसके लिये प्रेरित करना है।  
श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि श्रीराम कॉलेज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित राज्य स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ में स्थान प्राप्त करने वाला सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश का एक मात्र स्वःवित्तपोषित महाविद्यालय है। श्रीराम कॉलेज को यह उपलब्धि सर्वोच्च नैक ग्रेड प्राप्त संस्थान के रूप में प्राप्त हुई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रकोष्ठ को प्रदेश की उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता सुधार तथा मूल्यांकन कराये जाने की नीति निर्धारित करने, नैक मूल्यांकन हेतु निर्धारित मापदंडों को उच्च शिक्षण संस्थानों में क्रियान्वित करने, नैक मूल्यांकन में सहायता हेतु मेन्टर-मेन्टी बनाने, राज्य पुरस्कार योजना, सेमीनार अनुदान, रिसर्च एंड डेवलपमेंट अनुदान के प्रस्तावों की स्क्रीनिंग करने, शिक्षक व विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु नीति बनाने आदि महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गये है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार ने हर्ष व्यक्त किया तथा सभी को महाविद्यालय द्वारा प्राप्त इस उपलब्धि पर शुभकामनायें एवं बधाई दी। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ0 विनीत कुमार शर्मा एवं संस्थान के सभी डीन और विभागाध्यक्षों द्वारा सभी को बधाई दी गयी तथा विश्वास व्यक्त किया कि शासन के इस निर्णय से जल्द ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव आयेंगें तथा श्रीराम कॉलेज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मिली इस जिम्मेदारी का निर्वहन सफलतापूर्वक करेगा।
Comments