सलगोई नाचघर में संत गणिनाथ जन्मोत्सव समारोह आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर। शनिवार  को सलगोइ नाचघर में मध्यदेशीय वैश्य महासभा  के द्वारा संत गणिनाथ जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण के बाद संत गणिनाथ जी का विधिवत पूजन किया गया। तत्पश्चात संत गणिनाथ जन्मोत्सव समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष बिंध्याचल कानू की अध्यक्षता में सभा सम्पन्न हुआ। 

समारोह में उपरोक्त विभिन्न वक्ताओं के द्वारा संत गणिनाथ जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। समारोह में संगठन के राज्यिक उपाध्यक्ष परशुराम कानू, बराक शाखा के अध्यक्ष बाबुल नारायण कानू, महामंत्री संजीव कानू, गणिनाथ जन्मोत्सव के पूर्व अध्यक्ष मनोज कानू, महिला समिति के मंजू कानू, लोंगाइ शाखा के अध्यक्ष विजय कानू, उपाध्यक्ष स्वपन कानू, मंत्री अर्जुन कानू, पूर्व मंत्री विष्णु कानू, चारगोला शाखा के मंत्री राज नारायण कानू, राज्यिक युवा समिति के महामंत्री जयप्रकाश कानू, हरिलाल गुप्ता, उदय प्रकाश कानू, मधुसूदन कानू, गुलाबचंद कानू, सूरज कानू, विद्याधर कानू और अन्य लोग मंचासीन थे

इस अवसर पर सुकुमारी कानू और उनके परिवार के सौजन्य से बराक के दस मेधावी विद्यार्थियों को राधामोहन स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसमें डॉ बन्दना कानू, मीनाक्षी कानू, गोपेश कानू, उपमा कानू, बिशाल कानू, प्राची कानू, अंशल कानू, प्रियेश कानू, अदिति कानू, सत्यजीत कानू हैं। समारोह का संचालन जयप्रकाश कानू ने किया। समारोह में उत्तम कानू, बेचन कानू, मुन्ना लाल कानू, कमलेश कानू, शंकर कानू, विनोद कानू और अन्य लोगो ने सहयोग किया।
Comments