श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में टीसीएस ने युवा रोजगार कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लि0 ने युवा रोजगार कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यह कार्यक्रम बीटेक पाठ्यक्रम की सभी शाखाओं और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के छात्रों के लिये आरम्भ किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 मनोज अग्रवाल ने कम्पनी प्रतिनिधि सत्यम पाण्डेय का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सत्यम पाण्डेय ने बताया कि टीसीएस कम्पनी द्वारा संचालित यह युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम अगली पीढ़ी को कुल बनाने के लिये अग्रसर है। इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान और व्यवसायिक संचार कौल प्रदान किया जायेगा। कम्पनी प्रतिनिधि ने पीपीटी के माध्यम से उक्त प्रशिक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में बिजनेस कम्युनिकेशन स्किल, प्रोग्रामिंग एवं डोमेन स्किल, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि पर ध्यान क्रेन्दित करने वाला पाठ्यक्रम शामिल है। यह प्रशिक्षण पन्द्रह दिन तक चलेगा।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, संस्था की डीन एकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी ने कहा कि संस्थान के छात्रों को सफल स्केलेबल एवं स्थाई पेशेवर के रूप में भविष्य के लिये तैयार करना चाहते हैं। उन्होने कहा कि कठोर परिश्रम एवं विषय मे दक्षता ही सफलता की कुंजी है।
संस्था के चीफ टेªनिंग एंड प्लेसमेंट प्रभारी, आशीष चौहान ने बताया कि यह ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं की समझ बढ़ाने और उन्हें अपने कौशल का विकास करने के लिये मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करता रहेगा। इस अवसर पर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सदस्य वेनी भारद्वाज, श्री व्योग शर्मा, श्री अतुल वर्मा, मौ0 यूसुफ आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
बता दें कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लि0 एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आई0टी0) सेवा और परामर्श कम्पनी है। जिसका मुख्यालय मुम्बई में है। यह टाटा समूह की सहायक कम्पनी है और पूरे 46 देशों मे 149 स्थानों पर काम करती है।
Comments