नौचन्दी एक्सप्रेस का समय नहीं बदलने के लिए रेलमंत्री को पत्र लिखा

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। अपना दल एस के जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मेरठ-लखनऊ-प्रयागराज के  बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस का समय बदले जाने से होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए नौचंदी एक्सप्रेस के संचालन का समय पूर्ववत करने की मांग की है।

रेलमंत्री को लिखे पत्र में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने कहा है कि नौचंदी एक्सप्रेस दशकों से मेरठ सिटी स्टेशन से सांय 7.56 बजे चलकर अगली सुबह 5.10 बजे लखनऊ पहुुंचती है। यह समय दशकों से यात्रियों के लिए सहूलियत भरा है। अपना दल के जिलाध्यक्ष ने रेलमंत्री को बताया कि उन्हें समाचारपत्रों के माध्यम से इस बात की जानकारी हुई है कि नौचंदी एक्सप्रेस का समय 01 अक्टूबर 2023 से बदला जा रहा है। समाचार पत्रों के अनुसार अब नौचंदी एक्सप्रेस दोपहर बाद 4.35 बजे मेरठ सिटी स्टेशन से चलकर उसी दिन आधी रात के बाद 1.35 बजे लखनऊ पहुंचेगी। उन्होंने रेलमंत्री को अवगत कराया है कि नौचंदी एक्सप्रेस के बदले जा रहे टाइमटेबिल से यात्रियों को काफी परेशानी होगी, इसलिए नौचंदी एक्सप्रेस का समय पूर्ववत ही रखा जाये।

रेलमंत्री को लिखे पत्र में सुधीर पंवार सहित पंकज वर्मा, कृपाल सिंह, महेश प्रताप, पंकज सिवाच, राजू रोदिया, चतरसैन, सु धीर तोमर, जानकी प्रसाद पटेल, पवन कुमार, चिरंजीव सैनी, दीपा लौधी, सुनील गुप्ता, राजकुमार, प्रमोद पंवार, गुलवीर प्रधान, फौलाद कुरैसी, अंकित भटनागर, नितिन गुप्ता, वीरेन्द्र चैधरी व मौहम्मद यामीन खान से हस्ताक्षर किये हैं।

Comments