श्री राधाबल्लभ मंदिर में धूमधाम से श्रीराधा अष्टमी पर्व मनाया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। श्री राधाबल्लभ मंदिर में बडे धूमधाम के साथ श्रीराधा अष्टमी पर्व मनाया गया। गोस्वामी नवनीत लाल शशि अधिकारी ने बताया कि श्री राधाबल्लभ मंदिर हित हरिवंश में श्रीराधा अष्टमी के पावन उत्सव को बडे धूमधाम व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। 

इस अवसर पर मंदिर में जहां सुंदर नृत्य गायन का आयोजन किया गया वही श्रीराधा रानी व भगवान श्री कृष्ण संग डांडिया खेल आयोजित किया गया। मंदिर में भगवान श्री कृष्णा के दर्शन कर श्रद्धालु झूम उठे और नृत्य करने लगे। इस पावन अवसर पर राधा रानी के सुंदर भजन अजय टंडन द्वारा सुनाए गए। मेरी डांडिया तेरा रास्ता देखे और राधा रानी का हुआ है जन्मोत्सव आदि भजन पर श्रद्धालु झूम उठे। श्री राधाबल्लभ मंदिर में भारी भीड़ के चलते आनंद से भरे वातावरण में पंडित नवनीत लाल शशि अधिकारी द्वारा सभी को कर्ण इत्र बांटा गया। 

इस मौके पर विनोद जी महाराज, लाल जी महाराज, शिरोमणि जी महाराज, नितिन जी महाराज, मुदित जी महाराज, नितेश जी महाराज, अंकित जी महाराज, प्रियांशु जी महाराज, वंश जी महाराज, मोनू बंसल, अजय टंडन, दीपक सिंघल, नितिन सिंघल, विजय गर्ग, संजीव कल्लन, मनीष गोयल, अमित अग्रवाल, अमित कंसल आदि मौजूद रहे।

Comments