शिलचर तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में कार्यशाला आयोजित



मदन सिंघल, सिलचर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार सिलचर तेरापंथ महिला मंडल ने  रूपांतरण शिल्प शाला the power of Sub-consious mind  कार्यशाला पर्यूषण पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक प्रवक्ता उपासक  सूर्य प्रकाश  सामसुखा व सहयोगी उपासक  अनुराग  बैद के सानिध्य में जैन भवन के दूसरे तल्ले में रखी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ  नमस्कार महामंत्र से किया गया। भैया सूर्य प्रकाश  ने बहुत ही सहज व सरल शैली में समझाया कि कैसे sub conscious mind को कैसे active कर सकते हैं और बताया कि प्रेक्षा ध्यान के द्वारा हम अपने अवचेतन मन को कैसे बदल सकते हैं ,अपने लक्ष्य तक कैसे पहुंचे ऐसी अनेकों बातों पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला में लगभग सभी  ने सामायिक की। इस कार्यशाला में लगभग 100 जनों की उपस्थिति थी।अध्यक्ष रेखा चौरडिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
बता दें कि इस समय काफी लोग अपनी शारीरिक एवं धार्मिक क्षमता के अनुरूप तपस्या कर रहे हैं फिर भी भंयकर गर्मी के कारण अन्य कार्यक्रम में भी लोग निरंतर भाग ले रहे हैं। 
Comments