जन्माष्टमी पर सीएससी बाल विद्यालय के बाल विद्यार्थियों ने धरा बाल गोप -गोपिकाओं का रूप

शि.वा.ब्यूरो, नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश)  सीएससी बाल विद्यालय में श्री कृष्णा जन्माष्टमी को बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाल विद्यालय के विद्यार्थी श्री कृष्ण और श्री राधा की वेशभूषा  में आए विद्यार्थियों में उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों ने श्री कृष्ण के भजनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, उन्हें देखते ही उनकी मासूमियत ने विद्यालय परिसर में उपस्थित  सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। 

विद्यालय की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा "असीम" ने बताया कि बाल विद्यालय के विद्यार्थी ऐनी, रित्विक, अन्वेशा, वंशिका, जश्न, आंचल, कुणाल, मन्नत, दिव्यांश की वेशभूषा ने सभी का मन मोह लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि विवेक शर्मा ने विद्यालय परिसर में कृष्ण जी के लिए लगाए गए झूलों पर सभी बच्चों को झूला झुलाया और बच्चों को प्रसाद, चॉकलेट और कैंडी का वितरण किया। 

उन्होंने अभिभावकों और बच्चों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना  करते हुए उन्हें योगीराज श्री कृष्ण के उपदेशों पर चलने और समाज को प्रगतिशील सोच अपनाने का आग्रह किया।

Comments