एसडी ग्लोबल स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी ग्लोबल स्कूल में पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर जोश के साथ सहभागिता की। पोस्टर प्रतियोगिता का शीर्षक हिरोशिमा दिवस था। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सुंदर-सुंदर आकर्षक पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया विद्यार्थियों ने अपने पोस्टर पर यह भी दर्शाया की हम हिरोशिमा दिवस क्यों मनाते हैं और इस दिन क्या हुआ था इसके साथ ही विद्यालय में वन चाइल्ड वन प्लांट सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने एक-एक पौधा स्कूल प्रांगण में लगाकर वन चाइल्ड वन प्लांट थीम का पालन किया

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा व स्कूल की प्रधानाचार्या साक्षी सिंह भी उपस्थित रहे।उन्होंने बताया कि हिरोशिमा जापान का एक नगर है, जहाँ द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान 1945 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा परमाणु बम गिराया गया था, जिससे पूरा का पूरा नगर बरबाद हो गया था। इस विभिषका के परिणाम आज भी इस नगर के लोग भुगत रहे हैं। जापान के एक दूसरे नगर नागासाकी पर भी परमाणु बम से हमला किया गया था। स्कूल की प्रधानाचार्य साक्षी सिंह ने बच्चों को पेड़ पौधों के महत्व के बारे में भी बताया कि पेड़ पौधे हम सबके लिए कितनी उपयोगी होते हैं, इसलिए हमें पौधे लगाते रहना चाहिए



कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं प्रीति, रितु, अमिता, सोनिया, प्रीति शर्मा, पूजा पाल, शैलजा, आस्था, रेखा, दीपावली, शुभम, अखिलेश, गुलनाज, कंचन, साक्षी, श्वेता, टीना,पूजा ,नेहा शर्मा, सुमित गुप्तासुभाष पवार आदि का सहयोग रहा।

Comments