बलिदानियों के नाम से लगाई गई शिलापट का लोकार्पण किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। देवबंद नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित परिषदीय विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर बलिदानियों के नाम से लगाई गई शिलापट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने की शपथ ली गई।

प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में बलिदानियों के नाम से लगाई गई शिलापट का लोकार्पण एसडीएम अंकुर वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गाया गया। एसडीएम अंकुर वर्मा ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने, नागरिक होने का अपना परम कर्तव्य निभाने की शपथ भी लोगों को दिलाई।

इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय, सभासद मनोज सिंघल, सभासद रिजवान गौड़, भाजपा नगर महामंत्री अरुण गुप्ता, मोहम्मद अकबर, सुंदर लाल सैनी, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक सभासद अर्जुन सिंघल सभी का आभार जताया।
 बता दें कि पीएम मोदी ने 30 जुलाई को मन की बात’ के 103वें संस्करण के दौरान ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान की शुरुआत आज हुई जिसका समापन 30 अगस्त को किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर व देहात में कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने की शपथ लेते हुए बलिदानियों के नाम लिखे शिलापट का लोकार्पण भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post