भूमि पर बनाए गए बिटोड़ों आदि को हटवाया, झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। ग्राम पंचायत की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए इमलिया गांव पहुंची प्रशासन की टीम को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। हालांकि टीम ने भूमि पर बनाए गए बिटोड़ों आदि को मौके से हटवा दिया।बता दें कि इमलिया गांव में ग्राम पंचायत की भूमि पर पानी की टंकी का निर्माण होना है, लेकिन उक्त भूमि पर बिटोड़े आदि बनाकर अतिक्रमण कर लेने की शिकायत प्रशासन को मिली। एसडीएम अंकुर वर्मा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ग्राम पंचायत की भूमि पर पहुंची और उसे खाली कराने के लिए जेसीबी आदि को लगाया। ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीण अनुज, मीनाक्षी, अजय कश्यप, दीपक, पवन कश्यप, आकाश, जतिन, शिवम कश्यप, ममतेश, राजवती आदि का कहना था कि करीब सौ सालों से उक्त भूमि पर बिटोड़े बनते आ रहे हैं। इसी से उनके घरों के चूल्हे जलते है। इस जमीन को खाली कराकर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। टीम ने विरोध को दरकिनार करते हुए मौके पर बनाए गए बिटोडे हटवा दिए। 

एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत की भूमि पर पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। जहां कहीं भी इस तरह की जमीनों पर कब्जे है, उन्हें मुक्त कराया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post