जिलाधिकारी ने किया जनपद में खसरों की ई-पडताल के कार्य का शुभारम्भ

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने आज एग्रीस्टेक डिजिटल सर्वे के तहत ग्राम अम्बेहटा चांद मजरा भगवानपुर अहतमाल में ई-पडताल के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं मोबाइल पर एप में ई-पडताल का कार्य करवाकर पूरी टीम का उत्साहवर्धन किया और पूरे जनपद में सभी से आग्रह किया कि इस कार्य को पूरे जोश के साथ शुरू किया जाए।

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि कृषि क्षेत्र का डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और फसलों के सटीक आकलन की दिशा में सरकार ने बड़ी पहल की है। इस योजना के तहत राज्य के किसानों का डिजिटल डेटाबेस तैयार करने के साथ ही उनकी फसलों का जीआइएस आधारित रियल टाइम सर्वे किया जाएगा। एग्रीस्टैक योजना का उद्देश्य किसानों को केंद्र व राज्य की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया और इससे जुड़ी प्रक्रिया को आसान बनाना है। इसमें किसानों को सस्ता ऋण उपलब्ध करना, उच्चगुणवत्ता वाले कृषि इनपुट से लेकर उनकी बाजार तक की पहुंच को सुविधाजनक बनाना शामिल है। 
जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों के विवरण को एग्रीस्टैक के तहत तैयार किए जा रहे डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जाएगा। डिजिटल क्राप सर्वे के तहत किसान के खेत का जीआइएस आधारित रियल टाइम सर्वे किया जाएगा। यह कार्य प्रत्येक वर्ष खरीफ, रबी व जायद में राजस्व विभाग के लेखपाल, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, गन्ना एवं उद्यान विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों व अन्य की मदद से किया जाएगा। संकलित डाटा के सत्यापन का कार्य भी किया जाएगा। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारान संगीता राघव, उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार सहित लेखपाल, कानूनगो एवं कृषि विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 
Comments