अग्रतला के बगङिया दंपति ने पुर्णिमा पर श्याम भंडारा लगाया

मदन सिंघल, सिलचर। श्री नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा श्री नृसिंह अखाड़ा में श्रावणी पुरषोत्तम मास की अंतिम पुर्णिमा एवं रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया गया जिसमें लगभग ग्यारह सौ भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया। भंडारा के संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने अगरतला के संतोष देवी अशोक कुमार बगङिया दंपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बगङिया दंपति से जब भी निवेदन किया जाता है सहर्ष  भंडारा लगाने के तैयार हो जाते हैं। 

बता दें कि नृसिंह अखाड़ा श्याम मंदिर में एकादशी को कीर्तन अमावस्या एवं पुर्णिमा को श्याम भंडारा लगाया जाता हैं विशेष निवेदन पर श्री नृसिंह बिग्रह परिचालना समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एवं सचिव विकास सारदा हाथोंहाथ सहमति देकर सभी प्रबंध कर देते हैं। भंडारा सेवा में गोपाल चौहान रामगोपाल बजाज गिरजा शंकर अग्रवाल विकास सारदा गोरधन डागा सांवरमल काबरा रिपुम चौधरी मोहिनी अग्रवाल अमल तिवारी अजीत राय सहित कई लोगों ने सेवा प्रदान की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post