एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में एमबीए प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत

शि.वा.ब्यूरो,  मुजफ्फरनगरं। एसडी कालेज फ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में डा0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा घोषित परीक्षाफल में संस्थान में अध्ययनरत् एमबीए पाठ्यक्रम में प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत् रहा। संस्थान के सचिव अनुभव कुमार ने छात्रों को बधाई दी तथा शत्प्रतिशत् परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों एवं शिक्षकों की सराहना की। 

इस अवसर पर सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिये गये। अनुभव कुमार ने बताया कि एम0बी0ए0 के छात्रों का परीक्षा परिणाम जहां शत्प्रतिशत् रहा वही द्वितीय वर्ष के छात्रों का प्लेसमेन्ट भी 70 प्रतिशत रहा है, जो कि अन्य संस्थानों से न केवल उत्तम है। एक बार फिर एसडी कालेज फ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी ने शिक्षण के क्षेत्र में अपनी सर्वोच्चता सिद्व कर दी है। संस्थान तकनीकी शिक्षा के लिए सुदृढ़  इन्फ्रास्ट्रक्चर, उत्तम शिक्षण, अनुशासन व मार्ग दर्शन देने में सफल रहा है। दीपा द्विवेदी, नेहा जैन, प्रेरणा रोहेला, तान्या मित्तल आदि छात्रों ने सर्वाधिक अंक अर्जित किये। अनुभव कुमार ने सभी सफलता प्राप्त छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी शिक्षक उपस्थित रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post