शिक्षकों ने किया पुस्तकालय का शैक्षणिक भ्रमण

शि.वा.ब्यूरो, आगर (मालवा)। जिला शिक्षा केन्द्र आगर मालवा में चल रहे चार दिवसीय पुस्तकालय प्रभारी प्रशिक्षण के तीसरे दिन आज 10.8.23 को नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर का शैक्षणिक भ्रमण कर पुस्तकों के रखरखाव तथा उपयोगिता के बारे में जानकारी ली। महाविद्यालय की लाइब्रेरी प्रभारी दीप्ति लोदवाल ने स्टाक रजिस्टर,एक्शेसन तथा लोन रजिस्टर दिखाकर इनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता ने कहा कि बच्चे ईश्वर का ही पर्याय है।हमारा कर्त्तव्य है उन्हें  पुस्तकालयों से जोड़ कर देश का चरित्रवान नागरिक बना कर देश सेवा करें। उन्हें ध्यान और योग से भी जोड़ना होगा ताकि उनमें आध्यात्मिक तथा बौद्धिक क्षमता का भी विकास हो सके। इसके पश्चात सावित्री बाई फुले पुस्तकालय की जानकारी धर्मेन्द्र भूरे से प्राप्त की। प्रशिक्षण प्रशिक्षक डॉ. दशरथ मसानिया सभी का आभार माना।
Comments