मदन सिंघल, सिलचर। सुदूर पूर्वोत्तर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा माँ लक्ष्मी का भव्य मन्दिर बनाने के लिए आद्य लक्ष्मी जन रथयात्रा का आगमन शिलचर शहर में हुआ जिसकी मेजबानी में मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मूलचन्द बैद सचिव मूरली मनोहर अग्रवाल ने शिलचर के संपूर्ण समाज के सहयोग से मां लक्ष्मी रथ का पूजन किया तथा आरती की।
नृसिंह अखाड़ा मंदिर से शिलचर शहर के मुख्य रास्तों से शोभायात्रा निकाली। मंदिर में हवन किया गया। विशेष आमंत्रित विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियों को महाप्रसाद में प्रसाद की व्यवस्था की गई बाकी भंडारा लगाकर वितरित किया गया। स्थानीय गायकों ने भजन कीर्तन किया। रथ के साथ आये पंडितों ने पूजन किया तथा बताया कि माँ लक्ष्मी के भव्य मन्दिर बनाने के लिए संपूर्ण भारत में माँ लक्ष्मी की जन रथयात्रा निकाली जा रही है।
Tags
miscellaneous