यासी एवं लांइस कल्ब आफ शिलचर वैली ने न्यू आक्सफोर्ड स्कूल में प्रमाण पत्र वितरित किये

मदन सिंघल, सिलचर। न्यू ऑक्सफोर्ड एचएस स्कूल, बिलपर, सिलचर में यूथ्स अगेंस्ट सोशल एविल्स (यासी) के सहयोग से लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली द्वारा 'फ्री कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर नेटवर्किंग पर एक महीने की कार्यशाला' आयोजित की गई। प्रख्यात लेखक व कंप्यूटर शिक्षा प्रशिक्षक संजीव सेन द्वारा आयोजित इस कार्यशाला के अंत में आज सभी 50 छात्रों को "प्रमाण पत्र" दिए गए। न्यू ऑक्सफोर्ड एचएस स्कूल के हेडमास्टर सुनील अग्रवाल को क्लब वैली और यासी की ओर से सम्मानित भी किया गया। .  

सुनील अग्रवाल ने क्लब वैली और  यासी एवं लांइस कल्ब आफ शिलचर वैली सराहना की उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी इस तरह की पहल के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाएंगे। बैठक की अध्यक्षता क्लब वैली के अध्यक्ष संजीव रॉय ने की साथ ही अनिमेष भट्टाचार्य, चंद्रावती रॉय, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सुप्ता चौधरी, अजेस मिश्रा और गाइड सखी भट्टाचार्य समेत अन्य मौजूद थे 

Post a Comment

Previous Post Next Post