गणपति इंक्लेव में ओम नमोः शिवाय जाप एवं हनुमान चालीसा पाठ आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर। धर्मपरायण प्रभादेवी दीनेश कुमार सरावगी ने गणपति इंक्लेव में श्रावण के पुरषोत्तम मास में माहेश्वरी युवा संगठन टीम एवं आमंत्रित अतिथियों एवं गायकों के साथ ओम नमोः शिवाय जाप एवं हनुमान चालीसा पाठ संगीतमय वातावरण में करवाया। सबसे पहले पूजन किया गया जिसमें उनके श्वेता अजय, अजंनी विजय विदुषी एवं त्रिषिका सहित पूरे परिवार ने हिस्सा लिया। आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। प्रभा देवी दीनेश कुमार सरावगी ने करबद्ध सभी का आभार व्यक्त किया।

सचिव सतीश काबरा ने बताया कि कल हमने लक्ष्मी नारायण शर्मा के निवास पर जाप किया। कल से श्रावण मास के अंतिम दिनों में गोरधन भाटी श्री नृसिंह अखाड़ा शुशील पेङीवाल सुरेन्द्र कोठारी के बाद आखिरी जाप संपत शर्मा के निवास पर किया जायेगा। अध्यक्ष जितेंद्र राठी ने बताया कि भोलेनाथ की कृपा से लगातार दो महीने के जाप सफलता पूर्वक संपन्नता की ओर अग्रसर है। सभी भक्त परिवारों पर शिव पार्वती की कृपा बनी रहे।
बता दें कि माहेश्वरी युवा संगठन सालभर हर शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ करने के साथ साथ श्रावण के दो महीनों में घर घर ओम नमोः शिवाय जाप कर रहे हैं। माहेश्वरी सभा माहेश्वरी महिला मंडल एवं माहेश्वरी युवा संगठन धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करने में सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post