स्वतन्त्रता दिवस के सम्बन्ध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, पूर्ण उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आज जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का निर्धांरण करते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को हर्षोलास व भव्यता के साथ सभी जनसहयोग एंव सहाभागिता के साथ मनाये। उन्होने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर देश के गौरवमयी इतिहास तथा स्वतन्त्रता सैनानियो के त्याग को देश की भावी पीढी तक पहुचाने वाले कार्यक्रम को अधिकारी व शिक्षक संस्थाए आयोजित कराये। ताकि देश की नौजवान पीढी देश भाक्ति की धारा मे बह सके। तथा इन कार्यक्रमो मे अधिक से अधिक जनसहभागिता को भी आमंत्रित करें। उन्होने कहा कि पूर्ण उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाये।

जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिये कि 15 अगस्त को सभी कार्यालयों में प्रात 8 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेगें उन्होने कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारियों की धव्जारोहण के समय कार्यालय मे उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों को 14 अगस्त को ही सजाया जाये तथा शहर के प्रमुंख चौराहो को प्रकाशमान देशभक्ति गीतो का प्रसारण कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि  प्रातः 6ः15 बजे प्रभात फेरी संचालित की जायेगी जो नगर पालिका से आरम्भ होकर झांसी की रानी होते हुए शिव चौक, मिनाक्षी चौक, महावीर चौक, लाला लाजपत राय चौक, अम्बेडकर पार्क होते हुए नगर पालिका कार्यालय पर समाप्त होगी। 6ः30 बजे 5 किमी0 की दौड जो स्टेडियम से होकर आई0टी0आई0 होते हुए वापस स्टेडियम पर समाप्त होगी, इसके संयोजक जिला क्रीडा अधिकारी होगे। 7ः30 से 10ः30 तक समस्त विद्यालयो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। प्रातः 8 बजे सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों एवं संस्थाओं मे ध्वजारोहण किया जायेगा तथा इस अवसर पर वृक्षारोपण भी भी किया जायेगा। प्रातः 9 बजे जिला जेल व जिला अस्पताल मे फल वितरण किया जायेगा। 11 बजे मानसिक रूप से पीडित बच्चो के लिये फल वितरण होगा व जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम नुमाईस ग्राउड में किया जायेगा। 
जिलाधिकारी ने बताया कि 11 बजे से नगर में मार्च पास्ट भी किया जायेगा जिसमें पुलिस बैंड, स्थानीय बैंड, छात्र छात्राओं,स्वैच्छिक संस्थाओं व विकास विभाग व अन्य संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने बताया कि मार्च पास्ट पुलिस लाईन से मालवीय चौक, सरवट चौराहा, शिव चौक से नगर पालिका पर समाप्त होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर शहर व तहसील के सभी चौराहो पर प्रकाश की व्यवस्था व देश भक्ति गीत प्रसारित कराये जायेगे। 
जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका ई0ओ0 को निर्देश दिये कि सभी महापुरूषों की प्रतिमाओ की साफ सफाई एवं लाईटिंग की व्यवस्था व सभी जगह साफ-सफाई होनी चाहिए। इसी के साथ उन्होने मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमो हेतु की गई व्यवस्था की सम्बन्धित अधिकारियो से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमो के फोटो  yova.com    व  merimaatimeradesh.gov.in पर  अपलोड किये जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, समस्त एसडीएम सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments