विकास प्राधिकरण की टीम ने तीन अवैध काॅलोनियों में चलाया बुलडोजर

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। विकास प्राधिकरण की टीम ने आज तीन अवैध काॅलोनियों में बुलडोजर की सहायता से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि  प्राधिकरण की टीम ने आज तीन अवैध काॅलोनियों में ध्वस्तीकरण किया। 

उन्होंने बताया कि बेहट रोड पर ग्राम रसूलपुर में करीब 5000 वर्ग मीटर भूमि को विभिन्न आकार के भूखंडों में उपविभाजित करते हुए अनधिकृत काॅलोनी का विकास कार्य किया जा रहा था। ग्राम देवला में करीब 25 बीघा भूमि में अवैध काॅलोनी विकसित करने के लिए सड़कों का डिमार्केशन एवं सड़क बनाने के लिए पत्थर का कार्य किया जा रहा था। पुराना कलसिया रोड पर कब्रिस्तान के बराबर में लगभग आठ बीघा भूमि पर काॅलोनी काटने के कार्य किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण की टीम ने विकसित की जा रही तीनों अवैध काॅलोनियों में बुलडोजर की सहायता से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि अवैध काॅलोनियों और अवैध निर्माण के विरुद्ध विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस दौरान सहायक अभियंता डीके शर्मा, अवर अभियंता सुधीर कुमार, मेट लाल बहादुर, सतेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Comments