जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितम्बर को

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि 9 सितम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार लोक अदालत का अयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत लोक अदालत की गयी, जिस हेतु आप एवं आपके समस्त अधीनस्थ अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति आगामी लोक अदालत में भी आपका एवं समस्त राजस्व अधिकारी / विभागों का सहयोग प्राप्त होगा, ऐसा पूर्ण विश्वास है। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को नियत कर निस्तारण कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। उन्होंने निर्देशित किया कि 09 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। 

Comments