मदन सिंघल, सिलचर। मारवाड़ी युवा मंच के संयोजक प्रवीण सोनावात और भरत दुग्गर के नेतृत्व में टैगोर पब्लिक स्कूल में वहा की प्रिंसिपल मैरी दास गुप्ता और अन्य टीचर्स की उपस्तिथि की अमृत धारा की स्थापना की गई। इस नेक कार्य में शाखा के अध्यक्ष ललित बोथरा, सचिव अजय सरावगी, सदस्य हनुमान अग्रवाल, चयन दफतरी, मनोज सोनावत, धीरज गुलगुल्लियां और विवेक जैन भी उपस्थित थे।
बता दें कि मारवाड़ी युवा मंच कोविद काल में बेहतरीन मानवीय सेवा के बाद लगातार शिलचर सहित पूरे कछार में दिनरात सेवाएं देने के कारण हर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में काफी लोकप्रिय हो गया है। जब भी कोई बङा कार्य हो तो मारवाड़ी युवा मंच से संपर्क किया जाता है। मारवाड़ी युवा मंच के कार्य से प्रभावित होकर सभी मुक्त हस्त सहयोग भी करते हैं।
Tags
miscellaneous