किशोर कुमार की 94 वीं जन्म जयंती 4 अगस्त को

मदन सिंघल, सिलचर। सिलचर के एक विशिष्ट होटल में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में, किशोर कुमार फैंस क्लब के अध्यक्ष तैमूर राजा चौधरी, क्लब के संस्थापक और महासचिव सुजीतकुमार दास (फुलु), विधायक दीपायन चक्रवर्ती, आयोजक सौमित्रशंकर दत्ता, किशोर कुमार फैन क्लब की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके बगल में बैठे प्रदीप दत्ताराय, नीलाभ मजूमदार, रजत घोष, स्वर्णाली चौधरी, जयजीत विश्वास, वरिष्ठ पत्रकार तमोजीत भट्टाचार्य, उत्तम कुमार साहा आदि ने कहा कि किशोर कुमार फैन क्लब के प्रबंधन में 94वां जन्मदिन मनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि यह तय हुआ कि 1000 गायक एक साथ किशोर कुमार के गाने गाएंगे।  लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि तीन हजार से ज्यादा कलाकार पहले ही साइन अप कर चुके हैं।  इनमें सिलचर के कई स्कूलों के छात्र भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल रिहर्सल चल रही है दो अगस्त को अपराह्न तीन बजे डीएस ग्राउंड में मॉक ड्रिल होगी सभी के साथ फाइनल रिहर्सल होगी उन्होंने बताया कि 4 अगस्त के लिए निर्धारित पहले चरण में रंगारंग जुलूस सुबह 6 बजे मेहरपुर से शुरू होगा और रंगिरखड़ी से होते हुए सर्किट हाउस रोड पर किशोर कुमार की मरमर प्रतिमा के पास इकट्ठा होगा और पुष्पांजलि देंगे दूसरे चरण में सुबह 8 बजे "हजार कंठे किशोर", स्थानीय डीएसए मैदान गैलरी स्कूल-कॉलेज और विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों के कलाकार और अन्य लोग हजारों आवाजों में किशोर कुमार द्वारा गाए गए "आज ऐ दिन ताक" और "जीवनके दिन छोटे सही" की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक विभिन्न कलाकारों द्वारा ट्रैक के माध्यम से गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी.  
Comments