मदन सिंघल, सिलचर। श्रावणी कीर्तन कीर्तन की श्रंखला में धर्मपरायण मोहिनी घनश्याम अग्रवाल द्वारा श्री नृसिंह अखाड़ा स्थित शिव मंदिर में पंडित मदन झा द्वारा पूजा अर्चना के बाद स्थानीय भजन गायकों में सुप्रसिद्ध गायिका उमा बिरजूका गोरधन डागा रिंकू काबरा जयराम तंवर सहित कई गायकों ने भजन गाये।
इस अवसर पर अग्रवाल दंपति द्वारा सभी भक्तों गायकों एवं अतिथियों को तिलक लगाकर सम्मानित किया। आदर्श भक्त मंडल महिला मंडल के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। भजन कीर्तन के बाद माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा ओम नमोः शिवाय का जाप किया गया। पुजारी अर्नेश मिश्रा ने प्रसाद वितरित किया।
Tags
miscellaneous