बिजली के तारों में उलझकर पांच कांवडिए घायल, अस्पताल में भर्ती कराया

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। आज दोपहर दिल्ली-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर थाना नानौता और रामपुर मनिहारान के बीच गांव बाबूपुरा के पास बागपत के गांव काठा निवासी कांवडियों का वाहन बिजली के तारों की चपेट में आ गया। जिससे डीजे के ऊपर नाच कर रहे पांच कांवडिए तारों में उलझकर नीचे गिर गए और घायल हो गए। नानौता सीएचसी में उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। 

एसडीएम संगीता राघव ने आज बताया कि आयसर कैंटर पर रखे डीजे के ऊपर खडे होकर नाच रहे रोहित, कमल, नीशू , मोनू और धमेंद्र सडक पर गिरकर घायल हो गए। थाना प्रभारी नानौता चंद्रसैन सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों का उपचार कराया। एसडीएम के मुताबिक पांचों कांवडियों की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि ऊंची कांवड और बिजली के तारों को छूने वाले वाहनों को सख्ती के साथ रोका जाए। डीआईजी अजय साहनी ने गंगा जल लेने जा रहे और वहां से लौट रहे कांवडियों को अपनी कांवड 12 फीट से ऊंची नहीं रखनी चाहिए। इससे वे बिजली के तारों की चपेट में आ सकते है। उन्होंने सभी मार्गों पर तैनात पुलिस को भी इस ओर ध्यान देेने के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post