सडक़ हादसे में दो कांवडिए घायल

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। सडक़ दुघर्टना में दो कांवडिए घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

स्टेट हाईवे स्थित फ्लाईओवर के ऊपर बीती रात करीब दो बजे दिल्ली निवासी सुशील व उसका भाई देवेंद्र इटिका कार संख्या डीएल 5सीयू 6504 द्वारा हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे थे। उनके पीछे आ रही स्वीफ्ट कार में सोनीपत (हरियाणा) निवासी पंकज व दीपक समेत चार लोग सवार थे। ये लोग भी कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। फ्लाईओवर पर चढ़ते ही कुछ आगे चलने पर स्वीफ्ट कार अपनी आगे चल रही इटिका कार से तेजी से टकरा गई। इटिका कार में सवार सुशील व देवेंद्र घायल हो गए। साथ ही दोनों कारे भी क्षतिग्रस्त हो गई। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। साथ ही कारों को जेसीबी से फ्लाईओवर से नीचे उतारकर यातायात सुचारू कराया गया। रेलवे रोड पुलिस चौकी प्रभारी विपिन त्यागी ने बताया कि कांवडिय़ों के बीच आपस में समझौता हो गया। उन्होंने किसी भी तरह ही कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post