शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय आज जंतु विज्ञान एवं इंस्टिट्यूट ऑफ इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के तत्वावधान में श्री अन्न प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें इन्नोवेटिव आईडियाज का इस्तेमाल कर छात्राओं ने श्री अन्न की उपयोगिता पर अधिक जोर दें, ये स्वास्थ्य के लिए लाभकारक विषय पर मॉडल एवं पोस्टर बनाए।
कार्यक्रम का आयोजन इनोवेशन कोऑर्डिनेटर डॉ. कुमकुम, द्वारा किया गया, जिसमें विज्ञान वर्ग की स्नातक छात्राओं ग्रुप द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टर एवं मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिसमें 60 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुुत मोटे अनाज के लाभ, मोटे अनाज की किस्में, अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023. मोटे अनाज में पोषक तत्व आदि का महत्व बताते हुए पोस्टर एवं मॉडलों को देखकर महाविघालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने छात्राओं के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना की।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि मोटे अनाज की उपयोगिता के कारण इसे श्री अन्न कहा गया है। उन्होंने कहा ििक आधुनिकता के प्रभाव में आकर लोग अब अपने गांव घर में उपजने वाले अनाज जैसे मरूआ, कौनी, चीना, कोदो, ज्वार, बाजरा आदि से दूर होते जा रहे हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अनुसंधान बताते हैं कि ये मोटे अनाज का हमारे स्वास्थ्य वर्धन में अत्यंत महत्व है।
आईआईसी सदस्य डॉ. गौरी ने भी श्री अन्न के फायदे बता कर छात्राओं को जागरूक किया। प्रदर्शनी में आईआईसी संयोजक डॉ. पूनम भंडारी, डॉ. मंजू रानी, डॉ. गीता चैधरी, डॉ. गौरी, डॉ. ऋचा राणा एवं डॉ. शबीना प्रवीण सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन कया।