हाडा हॉल में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला बार एसोसिएशन के सौजन्य से आज बार के हाडा हॉल में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प का शुभारंभ प्रातः 11 बजे जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश, मोटर दुर्घटना अभिकरण के जिला जज श्री मलखान सिंह, बार संघ के अध्यक्ष अनिल जिन्दल व महासचिव जितेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। 

इस अवसर पर पूर्व महासचिव श्री कंवरपाल सिंह, श्री सुरेन्द्र कुमार मलिक, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार शर्मा, नासिर अली आदि सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। इस चिकित्सा शिविर में प्रतिष्ठित मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के चिकित्सक हृदय रोग विशेष डा. राहुल वंदन व छाती रोग विशेषज्ञ डा. इशात चैधरी ने शिविर में परीक्षण कराने आए 207 अधिवक्ताओं को निःशुल्क परामर्श चैकअप किया एवं ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बीएमआई एवं पीएफटी छाती की जांच निशुल्क की गई। शिविर के आयोजन में अनिमेश कुमार एवं रमन ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस चिकित्सा शिविर से बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क प्राप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post