कलेक्ट्रेट व विकास भवन सहित समस्त तहसीलों में मनाई गई अंबेडकर जयंती

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के विभिन्न स्थानों पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कलक्ट्रेट सभागार सहारनपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ अर्चना द्विवेदी एवं विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार द्वारा बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

लेक्ट्रेट सभागार में डॉक्टर अर्चना द्विवेदी ने कहा कि भारतरत्न डाॅ.भीमराव अंबेडकर का बहुत ही महान और विशाल व्यक्तित्व रहा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि उन्होंने न केवल दलित समाज के उत्थान का कार्य किया है, बल्कि हर उस वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया, जो वंचित रहा है, इसलिए उन्हें किसी एक समाज से न जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह केवल दलितों के नेता नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष के नेता है। उन्होंने कहा कि संविधान की संरचना में उनका आदरणीय योगदान रहा, उनकी महान सोच के कारण ही इतना सुंदर और महान संविधान भारत को मिला है, जिससे भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार अंबष्ट, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस कश्मीर सिंह, प्रधान सहायक सरवर सिद्दीकी सहित कलेक्ट्रेट कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post