रमजान के चौथे जुमे पर मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ी

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। रमजान के चौथे जुमे को देवबंद नगर मस्जिदों में नमाज पढने को नमाजियों की भीड़ रही। इस दौरान मस्जिद के इमामों ने रमजान के तीसरे अशरे और मुकद्दस रमजान की फजीलत बयान कर मुल्क में अमन-चैन की दुआ की। शहर की जामा मस्जिद और मस्जिद ए रशीद सहित सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। जुमे की नमाज के लिए सभी मस्जिदों में व्यापक इंतजाम किए गए थे। नमाज अदा करने के बाद रोजेदारों ने मुल्क में अमन-चैन की दुआएं मांगी।

मस्जिद रशीद में मुफ्ती कारी अफ्फान मंसूरपुरी ने नमाज के बाद लोगों से खिताब में फरमाया कि ईद-उल-फित्र से पहले सदका फित्र अदा करना हर सहिबे-ए-निसाब पर वाजिब है। उन्होंने कहा कि यदि यह गेहूं या उसके आटे या सत्तू के जरिए अदा किया जाए तो भी परिवार के प्रति व्यक्ति के हिसाब से 2 किलो 45 ग्राम निकालना होगा और यदि खजूर या मुनक्के या जौ या उसके आटे या सत्तू से अदा करना चाहे तो 4 किलो 90 ग्राम निकालना होगा। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, इसलिए इस बरकतों व रहमतों वाले महीने में खूब इबादत करो और अपनी मगफिरत की दुआ करो। 

इस अवसर पर मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआ की गई। मस्जिद छत्ता में जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी ने दरूद शरीफ की अहमियत बयान की। दारुल उलूम की कदीम मस्जिद, आदीनी मस्जिद, काजी मस्जिद, मोहल्ला पठानपुरा की जामा मस्जिद, मोहल्ला किला की जामा मस्जिद समेत नगर की अन्य प्रमुख मस्जिदों में पेश-इमाम ने नमाज-ए-जुमा अदा कराई। देहात की जामा मस्जिदों में नमाज-ए-जुमा अदा होने के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने देवबंद पहुंच कर जुमा की नमाज अदा की।

Comments