श्रीराम कालेज में अम्बेडकर जयंती मनायी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज में डाॅ0 भीमराव अम्बेड़कर के जन्म दिवस’ पर उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया। इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, बेसिक साइंस की विभागाध्यक्ष डा0 पूजा तोमर, गृह विज्ञान विभाग की डीन डा0 श्वेता राठी के साथ-साथ श्रीराम काॅलेज के सभी डीन व विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

श्रीराम काॅलेज ऑफ लाॅ द्वारा डाॅ0 भीमराव अम्बेड़कर के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी का शुभारम्भ चै0 हरचन्द सिंह काॅलेज ऑफ लाॅ के प्राचार्य डाॅ आरपी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

श्री राम काॅलेज ऑफ लाॅ के अध्यापकों द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया गया। श्री राम काॅलेज ऑफ लाॅ की प्राचार्य डाॅ0 पूनम शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को डाॅ.भीमराव अम्बेड़कर के विषय में ज्ञान प्राप्त हो सके। चौधरी हरचन्द सिंह काॅलेज ऑफ लाॅ के प्राचार्य डाॅ0 आरपी सिंह ने कहा कि अम्बेड़कर शिक्षायें आज भी सभी के लिए महत्वपूर्ण है और हमें उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए। प्रवक्ता संजीव तोमर ने कहा कि सामाजिक न्याय के सामाजिक न्याय के माध्यम से देश का विकास और उत्थान सम्भव हो सकेगा। राखी ढ़िलौर ने कहा कि संविधान निर्माण में डाॅ0 भीमराव अम्बेड़कर का अमूल्य योगदान है और शिक्षा जितनी पुरूषों के लिए आवश्यक है, उतनी ही महिलाओं के लिए भी आवश्यक है। सोनिया गौड़ ने कहा कि समाज की कुरूतियों को दूर किया जाना चाहिए। आंचल अग्रवाल ने कहा कि संविधान कि आत्मा और हृदय मूल अधिकारों में बसते है। सबिया खान ने कहा कि संविधान केवल वकीलो का दस्तावेज नही है, बल्कि जीवन जीने का माध्यम है। रेखा ढ़िलौर ने कहा कि बुद्धि का विकास मानव के असित्व का महत्वपूर्ण लक्ष्य होना चाहिए, इसी से हमारे समाज का विकास सम्भव है। अनु चौधरी, ने कहा कि अच्छा दिखने के लिए नहीं, बल्कि अच्छा बनने के लिए जीओ। डाॅ0 पूनम शर्मा ने कहा कि हमें डाॅ0 भीमराव अम्बेड़कर के विचारों पर चलना चाहिए और जैसा कि डाॅ0 अम्बेड़कर ने कहा था कि मेरी प्रशंसा और जय-जय कार करने से अच्छा है कि मेरे दिखाये हुए मार्ग पर चलो। उन्होंने कहा कि हर मनुष्य को आडम्बर से दूर रहना चाहिए और  समाज के विकास में अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए।

कार्यक्रम में श्री राम काॅलेज ऑफ लाॅ के सभी प्रवक्ता और विद्यार्थियों का सहयोग रहा। इस अवसर पर संजीव तोमर, सोनिया गौड़, आंचल अग्रवाल, राखी ढ़िलौर, सबिया खान, रेखा ढ़िलौर, अनु चौधरी, राममनू प्रताप सिंह, विनय तिवारी और त्रिलोक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments