श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में लीडर्स कनेक्ट श्रृंखला के चौथे सत्र का आयोजन किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में पिछले वर्ष प्रारम्भ हुई लीडर्स कनेक्ट श्रृंखला के अंतर्गत छात्रों के चौथे सत्र का आयोजन किया गया। लीडर्स कनेक्ट श्रृंखला श्री राम कॉलेज द्वारा छात्रों के बहुआयामी विकास के क्रम में चलायी जा रही एक महत्वाकांक्षी कार्यशाला तथा प्रशिक्षण श्रृंखला है। जिसके अंतर्गत विभिन्न इंडस्ट्रीज तथा विभिन्न कार्यक्षेत्रों में विशिष्ट आयामों को अर्जित कर चुके लीडर्स द्वारा छात्रों को विभिन्न दक्षताओं हेतु प्रशिक्षित किया जाता है, तथा पाठ्यक्रम एवं इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के मध्य रह जाने वाले अंतर को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में श्रृंखला के चौथे चरण का आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम के अंतर्गत तीन वक्ताओं को आमंत्रित किया गया, जिनमें समीर सिक्का-सीईओ एवं को-फाउंडर स्किलक्रेडस आईनसीडेला वेयर, अरिंदम सेन, हेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, ऐकोनसेम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड तथा मुख्या वक्ता विपुल सिंह, फाउंडर, तपस फाउंडेशन रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज के चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ, श्री राम कॉलेज निदेशक के डॉ. अशोक कुमार, श्रीराम कालेज की प्राचार्य डा. प्रेरणा मित्तल, श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजे के निदेशक डॉ. आलोक गुप्ता, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डॉ. विनीत शर्मा तथा समस्त वक्तागणों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।  
इस अवसर पर समीर सिक्का ने रोजगार सम्बन्धी दक्षताओं की महत्ता पर चर्चा करते हुए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस, डिजाइन थिंकिंग तथा लाइव प्रोजेक्ट्स जैसे विषयों के बढ़ते महत्त्व के बारे में छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में उनकी कंपनी श्रीराम कॉलेज के छात्रों को लाइव प्रोजेक्ट्स के अवसर भी प्रदान करेगी।  इसके पश्चात अरिंदम सेन ने सर्कुलर इकॉनमी पर प्रकाश डालते हुए इस नयी इंडस्ट्री के विषय में छात्रों को बताया। उन्होंने रीसाइक्लिंग के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों से अवगत कराते हुए श्रीराम कॉलेज के छात्रों को विभिन्न इंटर्नशिप अवसरों के विषय में भी बताया।  
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विपुल सिंह रहे, जो कि एक प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्त्ता हैं। विपुल सिंह नुक्कड़ नाटक के क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं तथा अपनी तपस फाउंडेशन नामक संस्था के उच्च कोटि के कार्यों के माध्यम से आईआईएम्  जैसे संस्थानों में वक्तव्य हेतु आमंत्रित किये जा चुके हैं। विपुल सिंह ने छात्रों को बताया की कैसे उन्होंने एक सामाजिक उद्यमी के रूप में ’’तपस’’ नामक संस्था को स्थापित किया तथा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के क्षेत्र में अपना स्वरोजगार स्थापित किया। उन्होंने बताया की यदि अपनी दक्षताओं पर लगातार काम किया जाए तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा जाए तो जीवन में निश्चित रूप से कुछ अर्थपूर्ण किया जा सकता है।
इस अवसर पर डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि लीडर्स कनेक्ट सीरीज जैसी श्रृंखला को आयोजित करने का जो उद्देश्य निर्धारित किया गया था वह निश्चित रूप से फलीभूत होता हुआ दिख रहा है। श्रीराम कॉलेज में निरंतर रूप से छात्रों को विश्वस्तरीय वक्ताओं द्वारा जिस प्रकार कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षत किया जा रहा है वह अपने आप में विशेष है। उन्होंने नवगठित विभाग आईसीएलडी के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि भविष्य में भी श्रीराम कॉलेज के छात्रों को इसी प्रकार के प्रशिक्षणों तथा कार्यशालाओं के माध्यम से विश्वस्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा दक्षता प्रदान की जाती रहेगी।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों तथा वक्ताओं का प्रश्नोत्तर के माध्यम से सीधा संवाद भी कराया गया। कार्यक्रम में बीटेक, एम्बीए तथा बीबीए के 200 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रुति मित्तल, राजीव रावल मो दानिश, अतुल रघुवंशी आदि का सहयोग रहा।
Comments